source
1. निमोनिया में तुलसी का उपयोग : निमोनिया से पीड़ित लोगों के तुलसी का उपयोग रामबाण है |
अगर पसलियाँ चल रहीं है तो भी 15-20 ग्राम तुलसी के रस को निकलकर , गाय के घी या बादाम रोगन में धीमी आंच पर पकाए | इसी से बच्चों की मालिश कीजिये , इससे बच्चों की मसल्स स्ट्रोंग होंगी , इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग होगा और निमोनिया की समस्या भी दूर होगी | इससे बच्चों में सर्दी-गर्मी सहने की क्षमता भी बढ़ जाएगी |
2. भूख बढ़ाने में तुलसी का उपयोग : आपको या बच्चों को भूख कम लगती है तो भी तुलसी का उपयोग लाभकारी है | भूख कम लगने पर काली मिर्च , अदरक , हरी मिर्च और तुलसी के पत्तों में नमक डालकर चटनी बना लें | हरी मिर्च की मात्रा कम या नगण्य भी कर सकते है | इसे खाने के साथ लें, इससे न सिर्फ भूख बढ़ेगी बल्कि पेट की अन्य समस्याएं भी दूर होंगी | तुलसी के पत्तों की संख्या बहुत अधिक न लें | जानकारी का वीडियो रूपांतरण भी देख सकते हैं | click here for video
1. निमोनिया में तुलसी का उपयोग : निमोनिया से पीड़ित लोगों के तुलसी का उपयोग रामबाण है |
अगर पसलियाँ चल रहीं है तो भी 15-20 ग्राम तुलसी के रस को निकलकर , गाय के घी या बादाम रोगन में धीमी आंच पर पकाए | इसी से बच्चों की मालिश कीजिये , इससे बच्चों की मसल्स स्ट्रोंग होंगी , इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग होगा और निमोनिया की समस्या भी दूर होगी | इससे बच्चों में सर्दी-गर्मी सहने की क्षमता भी बढ़ जाएगी |
2. भूख बढ़ाने में तुलसी का उपयोग : आपको या बच्चों को भूख कम लगती है तो भी तुलसी का उपयोग लाभकारी है | भूख कम लगने पर काली मिर्च , अदरक , हरी मिर्च और तुलसी के पत्तों में नमक डालकर चटनी बना लें | हरी मिर्च की मात्रा कम या नगण्य भी कर सकते है | इसे खाने के साथ लें, इससे न सिर्फ भूख बढ़ेगी बल्कि पेट की अन्य समस्याएं भी दूर होंगी | तुलसी के पत्तों की संख्या बहुत अधिक न लें | जानकारी का वीडियो रूपांतरण भी देख सकते हैं | click here for video
