source
ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ब्राज़ील के लोगों को इस सप्ताह यह कहकर हैरान कर दिया था कि उन्होंने
एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है | वे अपनी पत्नी और सात साल के बेटें के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले चले गए हैं |
ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ब्राज़ील के लोगों को इस सप्ताह यह कहकर हैरान कर दिया था कि उन्होंने
एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है | वे अपनी पत्नी और सात साल के बेटें के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले चले गए हैं |
76 साल के टेमर और उनकी 33 साल की पत्नी मार्केला को कांच की शानदार इमारत भूतिया लगती है | तेमारने कहा , 'मुझे यहाँ कुछ अजीब लगता है | मैं पहली रात से ही यहाँ सो नहीं पाया हूँ | यहाँ अच्छी ऊर्जा नहीं है |मार्केला को भी ऐसा ही लगता है | सिर्फ उनके बेटें मिशेलजिन्हो को ये जगह पसंद आई है |'
उनहोंने कहा, 'हम तो ये भी सोचने लग गए थे की कहीं यहाँ भूत तो नहीं हैं?' ग्लोबो अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केला टेमर ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए एक पादरी को भी यहाँ बुलाया था, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ | इसके बाद टेमर परिवार एक छोटे लेकिन शानदार जबुरु पैलेस में चले गए |
