उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक व्यक्ति ने दिन-दहाड़े एक युवती के साथ मारपीट की है | ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है | आपको बता दे की इस व्यक्ति ने युवती से इसलिए मारपीट की , क्यूंकि उसने युवक के प्रेम-प्रस्ताव को ठुकरा दिया था | इसी से गुस्साए उस युवक ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए | जिस समय वो शख्स उस युवती को मार रहा था, उस समय युवती की एक सहेली भी वहीँ खड़ी थी , जो बीच बचाव करने की कोशिश कर रही थी |
लेकिन युवती की मित्र के बीच बचाव के बावजूद वो शख्स लड़की के साथ लगातार मारपीट करता रहा | इस वीडियो में ये साफ़ देखा जा सकता है कि वो युवक इस युवती के साथ जोर-ज़बरदस्ती करने की कोशिश कर रहा है औ मारपीट भी कर रहा है | कुछ देर बाद वहां एक और महिला स्कूटी से आती है और फिर वो भी बीच-बचाव करने की कोशिश में लग जाती है | इसके बाद भी वो युवक नहीं मानता है , हालाँकि वहां से जाते समय महिला पीड़ित लड़की का हाथ पकड़कर साथ ले जाती है | आपको बता दे अभी तक युवक को गीरफ्तार नहीं किया जा सका है | लेकिन उसके खिलाफ केस दर्ज जरुर किया जा चूका है | उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध अभी तक थमने का नाम ही नहीं ले रहें |
जबकि उत्तर प्रदेश में योगी जी जैसे व्यक्ति की सरकार है , जो व्यक्ति प्रदेश के लिए लगातार 18 घंटे तक कार्य में लगा रहता है | यहीं नहीं प्रदेश के ऑफिसर्स को भी इतने समय ही काम करने को मजबूर किया हुआ है अन्यथा उत्तर प्रदेश छोड़ देने या नौकरी छोड़ देने की सख्त हिदायत है | अब इसके हिसाब से आप स्वयं अंदाज़ा लगा सकते हैं जब पिछली सरकार प्रदेश में होगी, जो सैफई में ठुमके लगवाने में ही व्यस्त रहती थी, उस समय जनता कितनी ट्रस्ट होगी | हां उस समय मामले दर्ज ही नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता था | ताकि रिकॉर्ड में अपराध कम से कम दिखाया जा सके | अब बस योगी जी से उम्मीद है , किसी तरह उत्तर प्रदेश को महिलाओं के रहने लायक प्रदेश बना दे |
फिर हुआ निर्भया जैसा ही दर्दनाक हादसा, लड़की के रेप के दौरान गुप्तांग में डाला गया
