जैसे की हम सब जानते है की चीन ,पाकिस्तान का एक सबसे अच्छा दोस्त है,तथा भारत के खिलाफ आतंकवाद
को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं चीन का बहुत बड़ा हाथ है |उसी चीन में मुसलमानों को कितनी इज्ज़त मिलती है वो इसी बात से समझा जा सकता है की चीन की सरकार ने रमजान माह में सरकारी अधिकारिओ ,कर्मचारियो टीचर्स,ओर छात्रों के रोजा रखने पर बैन लगा दिया है |
चीन की सरकार की वेबसाइट पर इस आदेश को जारी किया गया है |यह आदेश चीन की सिंजियाँ सरकार की ओर से जारी किया गया है | रमजान माह के दौरान खाने पिने का बिज़नस भी बंद नहीं होना चाहिए |इंडिपेंडेंस की ओर से कहा गया है की मानवाधिकार संगठनोंने दावा किया है की इस क्षेत्र में मौजूद दस मिलियन वूडूर मुसलमान अल्पसंख्यको की आबादी ओर यहाँ के सुरक्षा आयोगों के बीच धर्म ओर संस्कृति की पाबंदियो को लेकर संघर्ष होता रहता है |चीन ने आदेश दिया है की रमजान में सारे रेस्टोरेंट सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे |यह आदेश खाश तौर पर सिंजियाँ प्रान्त के लिए है जहाँ पर मुसलमानों की आबादी अठावन प्रतिशत है|
खनिज टाइम्स की ओर से कहा गया है की वूडूर का इस्लाम पर विश्वास चीन के लिए खतरा है ओर चीन के नेतृत्व के लिए वे चुनौती बन गए है |पिछले वर्ष भी चीन ने इसी तरह का बैन लगाया था पिछले वर्ष चीन ने कम्युनिस्ट पार्टी का हवाला देते हुए कम्युनिस्ट ऑफ़ चाइना के सदस्यओ को ये हिदायत दी थी की वे रमजान के दौरान उपवास नहीं रखेंगे |
देखें वीडियो : जन्म के चंद मिनटों बाद ही चलने लगा यह बच्चा !इस विडियो को लगभग 6 करोड़ लोग देख चुके है |
