source
भारतीय जनता पार्टी और बिहार के जाने माने नेता शाहनवाज़ हुसैन ने एक ऐसी बात कही की सुनने वाले के होश उड़ गए | जी हाँ, हालाँकि उनका मकसद लोगों के होश उड़ना तो नहीं था लेकिन स्थिति को भांपते हुए तुरंत अपनी बात का स्पस्कटीकरण दिया | दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुछ लोगों के बीच बैठे हुए थे तभी उनकें फ़ोन की घंटी बजी | शाहनवाज़ के बात करने के अंदाज़ से ये मालूम हुआ की सामने वाला शख्श किसी कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बातें कर रहा है , जिसे लेकर शाहनवाज़ का कहना था की वो समय से कार्यक्रम में पहुँच जायेंगें |
इसके बाद फ़ोन रखते ही अचानक अपने आस पास बैठे लोगों से कहा की मोदी जी इफ़्तार पार्टी दे रहें हैं | जब शाहनवाज़ को ये बात समझ आई की लोगों ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया है, तब उनहोंने अपनी बात का स्पष्टीकरण भी दिया | दरअसल उनहोंने बताया की इफ्तार पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि भाजपा के बिहार इकाई के नेता सुशील मोदी दे रहें हैं | जिसके बाद लोगों को पूरा मामला समझ आया | आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता में आये तीन साल हो गएँ हैं लेकिन अब तक उनहोंने कभी भी इफ्तार पार्टी नहीं दी है |
ऐसे में अगर कोई ये सुने की मोदी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं तो उसके होश उड़ना तो लाजिमी है | इस खबर में हमने आपको बताया की कैसे शाहनवाज़ हुसैन के एक अस्पष्ट बयान से लोग हतप्रभ रह गए | उन्हें लगा की क्या सच में प्रधानमंत्री इफ़्तार पार्टी देने की योजना में हैं | लेकिन तुरंत शाहनवाज़ ने स्पष्ट करते हुए बता दिया की इफ़्तार पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि बिहार के नेता सुशील मोदी दे रहें हैं | इस तरह ये मामला वहीँ शांत हो गया |
नीतीश कुमार ने कहा : मोदी ही जनता के चहेते, मैं उनके सामने एक छोटे कद का नेता हूँ !
भारतीय जनता पार्टी और बिहार के जाने माने नेता शाहनवाज़ हुसैन ने एक ऐसी बात कही की सुनने वाले के होश उड़ गए | जी हाँ, हालाँकि उनका मकसद लोगों के होश उड़ना तो नहीं था लेकिन स्थिति को भांपते हुए तुरंत अपनी बात का स्पस्कटीकरण दिया | दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुछ लोगों के बीच बैठे हुए थे तभी उनकें फ़ोन की घंटी बजी | शाहनवाज़ के बात करने के अंदाज़ से ये मालूम हुआ की सामने वाला शख्श किसी कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बातें कर रहा है , जिसे लेकर शाहनवाज़ का कहना था की वो समय से कार्यक्रम में पहुँच जायेंगें |
इसके बाद फ़ोन रखते ही अचानक अपने आस पास बैठे लोगों से कहा की मोदी जी इफ़्तार पार्टी दे रहें हैं | जब शाहनवाज़ को ये बात समझ आई की लोगों ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया है, तब उनहोंने अपनी बात का स्पष्टीकरण भी दिया | दरअसल उनहोंने बताया की इफ्तार पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि भाजपा के बिहार इकाई के नेता सुशील मोदी दे रहें हैं | जिसके बाद लोगों को पूरा मामला समझ आया | आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता में आये तीन साल हो गएँ हैं लेकिन अब तक उनहोंने कभी भी इफ्तार पार्टी नहीं दी है |
ऐसे में अगर कोई ये सुने की मोदी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं तो उसके होश उड़ना तो लाजिमी है | इस खबर में हमने आपको बताया की कैसे शाहनवाज़ हुसैन के एक अस्पष्ट बयान से लोग हतप्रभ रह गए | उन्हें लगा की क्या सच में प्रधानमंत्री इफ़्तार पार्टी देने की योजना में हैं | लेकिन तुरंत शाहनवाज़ ने स्पष्ट करते हुए बता दिया की इफ़्तार पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि बिहार के नेता सुशील मोदी दे रहें हैं | इस तरह ये मामला वहीँ शांत हो गया |
नीतीश कुमार ने कहा : मोदी ही जनता के चहेते, मैं उनके सामने एक छोटे कद का नेता हूँ !
